रविवार, 3 जून 2012

जावेद अख्तर ने कहा, माफी क्यों मांगें आमिर


मुंबई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपने कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के जरिए मेडिकल समुदाय के प्रति 'गलत संदेश' भेजने को लेकर इस कार्यक्रम के प्रस्तोता और फिल्म अभिनेता आमिर खान से माफी की मांग की है लेकिन गीतकार जावेद अख्तर ने आईएमए की मांग को गलत बताया है।
अख्तर ने तो यहां तक कहा कि आमिर से माफी मांगने सम्बंधी आईएमए का फैसला गलत है। अख्तर ने ट्विटर पर जारी अपने संदेश में लिखा है कि आईएमए ने आमिर से माफी की मांग की है। यह गलत है। आमिर को ऐसा इसलिए कहने को कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र की गलतियों को उजागर किया है।
कन्या भ्रूण हत्या और दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रकाश डालने के बाद आमिर ने अपने कार्यक्रम के एक एपिसोड में स्वास्थ्य पेशे में जारी गलत कार्यों को उजागर करने का काम किया था।
इसी एपिसोड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए देश की सबसे बड़ी मेडिकल संस्था-आईएमए ने आमिर से माफी की मांग की है। अख्तर ने इस बारे में लिखा है कि आमिर नहीं बल्कि कुछ लालची, अनैतिक और भ्रष्ट डॉक्टर इस पेशे और ईमानदार डॉक्टरों की तौहीन कर रहे हैं।IBN

By : Unknown // 10:06 am
Kategori:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 

Blogroll

Blogger द्वारा संचालित.